Site icon

कदमा : निर्माणाधीन भवन के पास सात लाख से अधिक की चोरी, जाँच जारी

Screenshot 2023 0910 225046
IMG 20230708 WA00571

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र निवासी चंदन मित्तल के निर्माण अधीन भवन से बीती रात चोरों ने करीब सात लाख मूल्य से भी अधिक के सामानों की चोरी कर ली है। इसको लेकर श्री मित्तल ने थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि उनके नए मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। उसमें कार्यरत मिस्त्री, मजदूर अपने उपकरण के साथ रह रहे हैं। (जारी…)

रविवार की सुबह तैनात सुरक्षाकर्मी द्वारा सूचना दिया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा पैसा, कागजात एवं मिस्त्री मजदूर के कपड़े उपकरण आदि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। जब वहां पहुंचा तो देखा तो पाया कि मजदूर मृत्युंजय बेहरा, आरिफ पुरकारत, तैयब अली शादाब, परमेश्वर सुधार एवं कैलाश सुधार का मोबाइल, करीब 10000 रुपए नगद, कपड़े का बैग, कागजात चांदी के ब्रेसलेट वगैरह गायब है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version