Site icon

भारतीय रेलः आज 5 घंटों के लिए बंद रहेगा पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम, टिकट बुकिंग समेत कई सेवाएं बंद

रेगुलर रेल सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आई है. अगर आप हमेशा रेल यात्रा करते है और आज भी आप रेल यात्रा करने वाले है तो यह खबर आपके लिए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय रेलवे के मुताबिक, आज के दिन 11 मार्च को रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम को पांच घंटे के लिए बंद रखा जाएगा.इस दौरान रेल टिकट बुकिंग समेत रेलवे से संबंधिक कई सेवाएं बंद रहेगी. जानकारी के अनुसार, डेटाबेस कम्प्रेशन के लिए आज के दिन पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (Passenger Reservation System) को बंद रखा जाएगा. 

जानें पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम बंद होने का समय

रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय रेलवे आज यानी 11 मार्च की रात करीब 11:45 बजे से 12 मार्च की सुबह करीब  4:45 बजे तक रिजर्वेशन सिस्टम को अस्थायी रुप से बंद रखा जाएगा. इस दौरान रेल टिकट बुकिंग का कार्य भी बंद रहेगा. इसके साथ ही रेल यात्रियों को आईवीआरएस (IVRS) / टच स्क्रीन, कॉल सेंटर (इंक्‍वायरी नंबर 139) के जर‍िये दूसरे अन्य ट्रेनों से संबंधित जानकारी मिलने में भी समस्याएं आने की संभावना है. 

जानें किन सेवाओं पर पड़ेगा खास असर

अगर आपको 12 मार्च के लिए टिकट बुक कराना है तो आप अपने इस काम को पहले ही पूरा कर लें. कहीं ऐसा ना हो कि टिकट बुक करते समय आपको कोई परेशानी हो. पांच घंटों के लिए पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) बंद होने पर आपको ऑनलाइन रेल टिकट बुक‍िंग, ऑनलाइन रिटायरिंग रूम बुकिंग समेत रेलवे से संबंधित पूछताछ जैसी कई सेवाएं प्राप्त करने में समस्या आ सकती है. इससे बचने के लिए रेलवे से संबंधित अपने सभी काम आप पहले ही प्‍लान कर लें. 

Exit mobile version