पूर्वी सिंहभूम जिला में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्ती के निर्देशानुसार खनन टास्क फोर्स द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में जिला खनन कार्यालय द्वारा 22 दिसंबर की रात्रि में चलाए गए गहन छापेमारी अभियान में 4 वाहन जब्त किए गए। छापेमारी के क्रम में पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत बिना वैध परिवहन चालान के गिट्टी का परिवहन करते हुए वाहन संख्या JH05AQ-1554 को जब्त किया गया। उक्त वाहन को पोटका थाना को सुपुर्द करते हुए संबंधित धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई।
वहीं, जुगसलाई थाना क्षेत्र में बिना वैध परिवहन चालान के बालू का अवैध परिवहन करते हुए तीन हाईवा वाहन जब्त किए गए। इन वाहनों का निबंधन संख्या क्रमशः JH05CF-3790, JH05AK-8879 एवं JH05CP-3914 है। जांच के दौरान वाहन चालकों से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होने बताया कि सरायकेला-खरसावां जिला के तिरुलडीह क्षेत्र से बालू का उठाव कर जमशेदपुर में खपत हेतु ला रहे थे। तत्पश्चात तीनों हाईवा वाहनों के चालक एवं एक उपचालक, कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए जुगसलाई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला में अवैध खनिज कारोबारियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
