Site icon

कपाली में बच्चों के झगड़े को लेकर घर में घुस कर मारपीट, परिवार के छह लोग जख्मी, दो की हालत गंभीर, एमजीएम में भर्ती

f88da5f4428ce3d2861f9e3eae8cd6a0f68fedd7bb3d10507ccbba562efd3b01.0

जमशेदपुर : जमशेदपुर से निकट सरायकेला जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के इस्लामनगर मजार लाइन में बच्चों के विवाद में कुछ लोगों ने एक घर पर हमला बोल दिया हमलावरों ने घर के लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जबकि 4 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (जारी…)

इस मारपीट में जख्मी जमाल अंसारी और आयशा खातून की हालत गंभीर बताई जा रही है। जमाल अंसारी और आयशा खातून का सर फट गया है। जबकि बाकी 4 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। इनमें जमाल अंसारी का बेटा साहिल अंसारी, उनकी दो बेटियां और बहू शमीमा खातून शामिल हैं। शमीमा खातून ने बताया कि उनकी बेटी के साथ पड़ोसी की बेटी का झगड़ा हुआ था। इसी को लेकर पड़ोसियों ने यह मारपीट की है। कपाली ओपी पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version