Site icon

जमशेदपुर : भाइयों के बीच हो रहे विवाद में बीच बचाव करने गए पिता पर रॉड से किया हमला, हालत गंभीर

39c672d30f9ecf7357b176ba081423cd3b4a7134bc577bb2aa9e64f0f37123f8.0

जमशेदपुर : कपाली ओपी के मिल्लत नगर में शनिवार को जमीन विवाद में बेटे अहमद अली ने अपने पिता मोहम्मद अली पर रॉड से हमला कर दिया। इस मारपीट में मोहम्मद अली गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। उनके सर में चोट आई है। उनके छोटे बेटे अमजद अली ने मोहम्मद अली को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। कपाली ओपी में मामले की शिकायत कर दी गई है। अमजद अली ने बताया कि उनके पिता के साथ बड़े भाई ने मारपीट की है। उनका बड़ा भाई गाय पालने का धंधा करता है। वह कई गाय खरीद कर लाया है और डेढ़ कट्ठा जमीन पर गाय बांधना चाहता है। पिता ने मना किया कि इस जमीन पर गाय ना बांधो। इस पर उसने अमजद अली की बाइक जलाने की कोशिश की। पिता ने बीच-बचाव किया तो उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया। अमजद अली ने बताया कि उसका बड़ा भाई पिता से जमीन मांग रहा है। लेकिन, खाना खर्चा उनको नहीं दे रहा है। कपाली के मिल्लत नगर में जमीन विवाद में बेटे ने पिता पर राड से कर दिया हमला, गंभीर हालत में एमजीएम में भर्ती।

Exit mobile version