Site icon

बालू के अवैध कारोबार का भंडाफोड़, एक चालक गिरफ्तार, दो होमगार्ड जवानो पर एफआईआर

n6057978701714831642719d88cd3ab553fa8e7334b54b92c0b24cf2ef26085f7a644fab9c4f44b76220067

जमशेदपुर शहर में पुलिस के संरक्षण में बालू के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह ने शुक्रवार की देर रात किया। इस कार्य में एमजीएम थाना प्रभारी ने भी अपनी टीम के साथ सहयोग किया।

यह छापेमारी न 33 पर बड़ाबांकी के पास चांदनी चौक पर की गई इस दौरान दो बालू लोड हाईवे को जब्त किया गया। इसमें संलिप्त एक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया जिसकी होमगार्ड जवान दो भाइयों के खिलाफ एमजीएम थाने में फिर दर्ज कराई गई है। इनमें से एक गोपाल सिंह गोलमुरी पुलिस लाइन जबकि दूसरा दीपक सिंह कदमा थाना में चालक के रूप में काम कर रहा है। दोनों हाईवा इन्हीं दोनों भाइयों की बताई जाती है।

Exit mobile version