Site icon

कम बजट में चाहिए इलेक्ट्रिक कार तो यहां देखे सबसे सस्ते ऑप्शन

n52302242416906170402571f755409a1743493a7a3df3bc4573863c10fd3227d48386f176b6938bf5fba61 1

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का लगातार बोला वाला बोलबाला बढ़ता ही जा रहा है। इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के अलावा काफी संख्या में लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने लगे हैं। इस वजह से अब कंपनियां नई-नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां उतारने में लगी हुई है।

हालांकि अभी पेट्रोल और डीजल कारों की तुलना में इलेक्ट्रिक गाड़ियां ज्यादा महंगी है। ऐसे में अगर आपका बजट कम है और कम पैसों से एक अच्छे इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में आपको कई इलेक्ट्रिक कारों के विकल्प मिल जाएंगे। इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर आप सरकार से मिलने वाली सब्सिडी के भी हकदार हो सकते हैं। दिल्ली में इलेक्ट्रिक कारों की खरीद पर एक से डेढ़ लाख की सब्सिडी खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। हम आपको बताते हैं कि कौन सी कार है सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जो एकदम सस्ती है जो आपके बजट में फिट बैठती हैं।

टाटा टियागो

ईवी टाटा टियागो विदेश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारो में से एक है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से 11.99 लाख के बीच टाटा टियागो टियागो कंपनी चार वेरिएंट में बेच रही है। वह इसमें 19.2kWh और 24kWh की दो बैटरी पर एक ऑप्शन मिलते हैं। जिनकी रोज 250 किलोमीटर , और 315 किलोमीटर है। टिआगो ईवी का इलेक्ट्रिक मोटर 14 बीएचपी पावर और 114 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।

सिट्रोन ईसी3

सिट्रोन ईसी3 आपकी काफी सस्ती कीमत में मिल जाती है। इसकी कीमत 11.50 लाख रुपये से 12.76 लाख रुपये है। सिट्रोन ईसी3 में 29 पॉइंट 2 के w.h. का बैटरी पैक मिलता है जो फुल चार्ज पर 320 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज दे सकता है। इस कार का इलेक्ट्रिक मोटर 57 बीएचपी की पावर और 143 एमएम का टॉर्क जनरेट करता है ।

टाटा टीगोर ईवी

टाटा टीगोर ईवी देश की सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक सेडान है। इसकी की शोरूम कीमत ईवी 12.49 लाख रूपये से 13 पॉइंट 75 लाख रुपए के बीच में लगा। इलेक्ट्रिक मोटर 74 बीएचपी की पावर और 117 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में 26 kWh के लिथियम बैटरी पर का इस्तेमाल किया गया है।

Exit mobile version