Site icon

पति पत्नी ने पीट पीट कर चोर को मौत के घाट उतारा, गिरफ़्तार

आदित्यपुर थाना क्षेत्र के शिवनारायणपुर से दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। एक ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाए चोर की पति-पत्नी ने बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर डाली है। घटना शनिवार सुबह की है. मृतक चोर की पहचान लेलको गोप के रूप में हुई है, जो शिवनारायण पुर का ही रहनेवाला है। वह पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक को शिवनारायण पुर के ही रहने वाले ट्रेक्टर मालिक पुटूरु टुडू और उसकी पत्नी ने रंगे हाथ बैटरी चोरी करते पकड़ा, और लाठी डंडे से मार-पीट कर उसे अधमरा कर दिया। फिर उसे ट्रेक्टर में बांधकर दुबारा पीट-पीट कर मार डाला। सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस सुबह करीब 8:00 बजे घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर अपने साथ थाना ले आई है। जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद बस्ती में आक्रोश व्याप्त है।

Exit mobile version