Site icon

16 लाख की सुपारी देकर पति ने कराई ज्योति की हत्या, आरोपी सहित हथियार और गोली बरामद

n59648590217119665622162013970abc43c9922ddc57ecff16d4f649d98fe3b2dcf91ee85a36ac5ed450d6

जमशेदपुर : कांदरबेड़ा में बीते दिनों व्यापारी रवि अग्रवाल की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मृतक महिला का पति ही उसका हत्यारा निकला. पुलिस की जांच में सामने आया कि रवि अग्रवाल ने अपनी पत्नी की हत्या 16 लाख रुपये की सुपारी देकर करवाई थी. रवि के साथ उसके पुराने कार ड्राइवर मुकेश ने मिलकर हत्या की पूरी साजिश रची थी. मुकेश ने इस काम में दो और लोगों की मदद ली और इस हत्याकांड को अंजाम दिया.

पुलिस ने आरोपियों से हथियार और गोली भी बरामद की है. इसको लेकर सरायकेला के एसपी मनीष टोपो ने बताया कि हत्या की गुथी सुलझा ली गयी है. हत्या के दूसरे दिन मृतक महिला के पिता हमारे पास आए थे और बताया की रवि के साथी उनकी बेटी के रिश्ते अच्छे नहीं थे.

इसके बाद पुलिस ने रवि को पूछताछ के लिए बुलाया. शुरुआत में वो पुलिस को घुमाता रहा लेकिन जब कड़ाई से सवाल जवाब किया गया तो उसने पूरी कहानी बताई. रवि ने बताया कि उसने 6 महीने पहले भी हत्या के लिए सुपारी दी थी, जिसमें किलर को चार लाख रुपये भी दे दिए थे. हत्या की तारीख जिस दिन तय थी उस दिन सुपारी किलर नहीं आया तो उसकी पत्नी बच गई. फिर जब यह लोग घूमने के लिए गंगटोक गए थे तब वहां भी झगड़ा हुआ था. इसके बाद पति ने पैसे देकर ड्राइवर और उसके सहयोगियों के जरिए देकर उसकी हत्या करवा दी.

Exit mobile version