Site icon

पीएम विश्वकर्मा के लिए सिदगोड़ा में कैंप लगाकर सैकड़ों लोगों का हुआ पंजीकरण, भाजपा बारीडीह मंडल ने लगाया शिवीर

671e0cb66b5c33ed3069710217167dd680385cea34214b970284144b5332f15d.0
6d75b4aa6ea0968919a79522f7b2d783ed189eb8390239faff649f63516c19d1.0

देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जरूरतमंद लोगों को लाभ दिलाने हेतु प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत जरूरतमंद कामगारों एवं शिल्पकारों को ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके निमित भाजपा बारीडीह मंडल के द्वारा सिदगोड़ा बागान एरिया में कैंप लगाकर लोगों का पंजीकरण कराया गया मंडल के महामंत्री कुमार अभिषेक ने बताया कि वैसे जरूरतमंद लोग जिनके पास हुनर रहते हुए भी पैसे के अभाव के कारण अपना व्यवसाय शुरू नही कर पा रहे हैं वैसे लोगो के लिए पीएम विश्वकर्मा रामबाण साबित हो रही है

इस योजना के लिए सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुषों के द्वारा पंजीकरण कराया गया है मौके पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता काजू शांडिल,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य (अजजा) विजय गोंड, बारीडीह महिला मोर्चा अध्यक्ष रूपा देवी, मीरा झा, विजय साहू, ओम पोद्दार, कुमार विश्वजीत, अनिकेत रॉय, कुमार आशुतोष, मुक्ता नमता, तृप्ति दास, आरती यादव, सुनीता देवी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version