जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत एलएफएस (LFS) स्कूल के पास बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में अपनी स्कूटी से बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला का पैर टूट गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
कैसे हुआ हादसा?
हादसे का शिकार हुई महिला की पहचान टेल्को रोड नंबर-8, के-2/13 निवासी सुमन सिंह के रूप में हुई है। बुधवार सुबह वह अपनी स्कूटी से बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थीं। जैसे ही वह शिव-पार्वती दुर्गा पूजा स्थल के पास पहुंचीं, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार टाटा नेक्सॉन कार (JH05 DE 3422) ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार को टाटा मोटर्स की डीजीएम (DGM) स्तर की अधिकारी रिद्धि बेहरा चला रही थीं। वह अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर कंपनी की ओर लौट रही थीं, तभी अचानक कार अनियंत्रित हो गई।
ब्रेक फेल होने की आशंका
हादसे के दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आई कि स्कूटी को टक्कर मारने के बाद भी कार नहीं रुकी। बताया जा रहा है कि कार का ब्रेक ठीक से काम नहीं कर पा रहा था, जिसके कारण नेक्सॉन कार ने आगे खड़ी एक डस्टर कार को भी पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
अस्पताल में इलाज और पुलिस की कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल सुमन सिंह को तुरंत टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद पैर में फ्रैक्चर होने की पुष्टि की। प्राथमिक उपचार के बाद फिलहाल महिला को घर भेज दिया गया है।
घटना की सूचना मिलने पर टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि क्या यह हादसा तकनीकी खराबी (ब्रेक फेल) की वजह से हुआ या लापरवाही के कारण।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस हादसे के बाद स्थानीय अभिभावकों और निवासियों ने स्कूल जोन में वाहनों की रफ्तार और यातायात व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। लोगों का कहना है कि स्कूल के समय भारी भीड़ होने के बावजूद रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं हैं।
