रांची/मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के एक विमान हादसे में हुए आकस्मिक निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं और इस घटना को पूरे देश के लिए हृदयविदारक बताया।
सीएम हेमंत सोरेन का शोक संदेश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संदेश में लिखा:
”महाराष्ट्र के बारामती में विमान दुर्घटना में उपमुख्यमंत्री आदरणीय श्री अजित पवार जी समेत अन्य लोगों के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। स्वर्गीय अजित पवार का अचानक चले जाना महाराष्ट्र की राजनीति के लिए एक ऐसी क्षति है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा।”
मुख्यमंत्री ने आगे ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों को इस कठिन समय में संबल दें।
हादसे की मुख्य बातें
- समय और स्थान: बुधवार सुबह करीब 8:45 बजे, बारामती हवाई पट्टी के पास।
- विमान: मुंबई से बारामती जा रहा प्राइवेट चार्टर्ड विमान (Learjet 45)।
- कुल हताहत: हादसे में अजित पवार समेत विमान में सवार सभी 5 लोगों (एक सुरक्षाकर्मी, एक सहायक और दो पायलट) की मौत हो गई।
- जांच: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
महाराष्ट्र में राजकीय शोक
इस भीषण दुर्घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। अजित पवार बारामती में आगामी जिला परिषद चुनावों के लिए जनसभाओं को संबोधित करने जा रहे थे। इस खबर के बाद से देशभर के दिग्गज नेताओं—प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों—ने भी अपनी संवेदनाएं भेजी हैं।
