Site icon

एनटीटीएफ के छात्रों और बाहरी युवकों के बीच जमकर पत्थरबाजी

n54411422016964454345541965b2d19a46b6e056b8d87e7dfd0f85919a27ec313bf54cb321fba4bc7fd3aa

जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत एनटीटीएफ हॉस्टल परिसर में उस वक्त हंगामा मच गया जब हॉस्टल में पथराव शुरू हो गया। इधर पथराव की सूचना पाकर एनटीटीफ प्रबंधन के लोग मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी को सूचित किया। सूचना पाते ही थाना प्रभारी राजीव रंजन घटनास्थल पहुंचे और जांच की। हालांकि, तब तक मामला शांत हो चुका था। मिली जानकारी के अनुसार हॉस्टल के छात्रों और बाहरी युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में बुधवार शाम दोनो पक्षों के बीच पथराव हुआ. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है।

Exit mobile version