Site icon

पेटीएम पर बाइक सवार से पैसा लेना पड़ा भारी, सिपाही निलंबित और एएसआई को शोकॉज

IMG 20240211 WA0011

जमशेदपुर : जांच के नाम पर लोगों को परेशान करने और रुपये की वसूली मामले को लेकर यातायात पुलिस हमेशा चर्चा में रहती है। चेकिंग प्वाइंट पर अगर रोक गए तो कुछ ना कुछ कमी निकालकर लोगों को परेशान करने लगते है। कुछ ऐसा ही मामला मानगो यातायात थाना क्षेत्र का आया है। शनिवार को सिपाही पंकज कुमार यादव ने बाइक सवार से 500 रुपये वसूली कर ली। वो भी नगद नहीं बल्कि पेटीएम से रुपये लिए। विरोध पर उसे वाहन सवार को डराया-धमकाया। मामले की शिकायत एसएसपी तक पहुंची।

शिकायत की जांच डीएसपी से कराई गई

शिकायत की जांच डीएसपी संजय कुमार सिंह से एसएसपी ने कराई। आरोप को सत्य पाया गया। जांच रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया। वहीं सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

पहले सब इंस्पेक्टर और दो टाइगर मोबाइल जवान हुए थे निलंबित

इससे पहले एसएसपी ने जुगसलाई में सब इंस्पेक्टर और दो टाइगर मोबाइल जवान को निलंबित किया था। पुलिसकर्मियों ने बाइक सवारों की पिटाई कर दी थी। एसएसपी प्रभात कुमार के कार्यकाल में गोविंदपुर में यातायात थाना के एएसआइ को वृद्ध महिला से 50 रुपये लेने के आरोप में निलंबित किया था।

टाटानगर स्टेशन रोड महुआ गली के पास जुगसलाई यातायात थाना की पुलिस ओडिशा और ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले वाहन सवारों को चेकिंग के नाम पर परेशान करते है और रुपये की वसूली करते है।

Exit mobile version