Site icon

हमास ने गाजा पट्टी से तेल अवीव पर दागे 5000 रॉकेट, इजराइल ने किया ‘ऐलान-ए-जंग’

n5448945241696659975266570420bb1963e01f183ba0ff640c4f16936224c7a69efb0fe1666bb189909d88

यरूशलम: हमास की सैन्य शाखा के एक नेता का कहना है कि सशस्त्र समूह ने इजराइल के खिलाफ एक नया सैन्य अभियान शुरू किया है. एक सार्वजनिक बयान में, मोहम्मद डीफ ने कहा कि ‘ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म’ शुरू करते हुए शनिवार तड़के इजराइल में 5,000 रॉकेट दागे गए. इजराइल ने गाजा पट्टी से घुसपैठ की भी सूचना दी है. हमास के सैन्य नेता ने सभी फलस्तीनियों से इजराइल का ‘मुकाबला’ करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘हमने यह कहने का निर्णय लिया है कि अब बहुत हो गया’. (जारी…)

मोहम्मद डीफ का यह संदेश एक रिकॉर्डिंग के रूप में सामने आया है, क्योंकि वह सार्वजनिक रूप से कभी सामने नहीं आता है. इजराइली सेना का कहना है कि वह गाजा पट्टी में लक्ष्यों को निशाना बना रही है. इजरायली सेना ने एक घंटे से अधिक समय तक देश के दक्षिण और मध्य क्षेत्रों में सायरन बजाते हुए चेतावनी दी और जनता से बम आश्रयों के पास रहने का आग्रह किया. सेना ने अधिक जानकारी दिए बिना कहा, ‘गाजा पट्टी से कई आतंकवादियों ने इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ की है.’

Exit mobile version