Site icon

सीनी: स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस का भव्य आयोजन

​सीनी (सरायकेला-खरसावां): स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती के अवसर पर सीनी के शेरशाह मैदान में राष्ट्रीय युवा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। यह कार्यक्रम ‘सनहा केरियर पाइंट सीनी’ के निदेशक डॉ. सनातन महतो के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

​कार्यक्रम का शुभारंभ और मुख्य अतिथि

​समारोह का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सरदार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

​प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभा का प्रदर्शन

​युवाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें शामिल थे:
​खेलकूद और डांस: शारीरिक और रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन।
​शिक्षा: गणित, मौखिक प्रश्नोत्तरी (Quiz) और स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर आधारित प्रतियोगिताएं।
​प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

​वक्ताओं के विचार: “लक्ष्य प्राप्ति तक न रुकें”

​कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लक्ष्मी सरदार ने कहा:
​”स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा के सबसे बड़े स्रोत हैं। उनके विचार हमें निरंतर प्रयास करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए साहस प्रदान करते हैं।”
​वहीं, मानवाधिकार सहायता संघ (अंतरराष्ट्रीय) के वरिष्ठ संघ मित्र रंजन कारूवा ने विवेकानंद के प्रसिद्ध संदेश को दोहराते हुए कहा, “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए।”

​उपस्थिति

​इस अवसर पर मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य अशोक महतो (उपर दुगनी), रवि कुमार रवि, आर. मांझी, विरेन्द्र उरांव, मानिक पाल, रविशंकर मुखी, सुदर्शन मुखी, साजिद खान, राजू बंशल और सिदेश्वर महतो सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Exit mobile version