Site icon

गोलमुरी थाना प्रभारी ने दिया मानवता का परिचय, अंतिम संस्कार के लिए की आर्थिक सहयोग

जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्कस मैदान में एक महिला की मृत्यु गंभीर बीमारी से हो गई और मृतका का पति सोनारी कांड में जेल में बंद है। जिस वजह से उसके अंतिम संस्कार की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी।


इस घटना की जानकारी मिलने के बाद करीब 30 की संख्या में स्थानीय लोग गोलमुरी थाना पहुंचे। जहां गोलमुरी थाना प्रभारी राजन सिंह मामले की गंभीरता को समझा और मानवता का परिचय देते हुए अंतिम संस्कार हेतु 5000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि जहाँ भी मेरी आवश्यकता होगी, आप लोग कॉल करें मैं हर संभव सहयोग करने की कोशिश करूंगा।

Exit mobile version