गोईलकेरा (पश्चिमी सिंहभूम): विकास और सुरक्षा के तालमेल को मजबूत करते हुए सीआरपीएफ (CRPF) 193 बटालियन ने बोरोई गांव में ‘सिविक एक्शन प्रोग्राम 2025-26’ के तहत शांति, प्रगति और जन-सहभागिता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम ने न केवल सुरक्षा बलों और ग्रामीणों के बीच के रिश्तों को प्रगाढ़ किया, बल्कि स्थानीय युवाओं को शिक्षा और खेल की ओर प्रेरित करने का एक बड़ा मंच भी प्रदान किया।
कमांडेंट के मार्गदर्शन में हुआ आयोजन
यह पूरा कार्यक्रम 193 बटालियन के कमांडेंट ओम जी शुक्ला के दिशा-निर्देशों पर आयोजित किया गया, जिसका सफल नेतृत्व जीडी बिभूतोश दास (ए/193 वाहिनी) ने किया। इस मौके पर आसपास के कई गांवों जैसे बोरोई, बाईहातु, सांगाजटा, पाटुंग, सोंगा, किमसुआ और रुटागुटू के सैकड़ों ग्रामीण और स्थानीय मुंडा उपस्थित रहे।
जरूरत के सामानों का हुआ वितरण
सीआरपीएफ की ओर से ग्रामीणों की दैनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बड़ी मात्रा में सहायता सामग्री वितरित की गई:
- ग्रामीणों के लिए: कंबल, मच्छरदानी, प्रेशर कुकर, छाता, बाल्टी, सिलाई मशीन, खाद्य पदार्थ और कपड़े।
- बच्चों के लिए: कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल, खेल सामग्री और स्कूल यूनिफॉर्म।
युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिभूतोश दास ने सीआरपीएफ के दृष्टिकोण को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा:
”हमारा मुख्य उद्देश्य युवाओं को शिक्षा और खेल के प्रति जागरूक करना है। सीआरपीएफ की प्राथमिकता युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना और क्षेत्र में आपसी प्रेम, सहयोग और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना है।”
पारंपरिक स्वागत और सांस्कृतिक झलक
कार्यक्रम की शुरुआत बेहद खास रही। ग्रामीणों ने सीआरपीएफ के जवानों का स्वागत अपने पारंपरिक नृत्य और संगीत के साथ किया, जो सुरक्षा बलों के प्रति उनके विश्वास और प्रेम को दर्शाता है। जवानों और ग्रामीणों की इस सहभागिता ने ‘जन-सहभागिता’ के उद्देश्य को पूरी तरह सार्थक कर दिया।
