Site icon

गोड्डा गोलीकांड: होश में आते ही जज की पत्नी ने खोला राज; पति पर लगाए अवैध संबंध और हत्या की साजिश के गंभीर आरोप

गोड्डा/भागलपुर: झारखंड के गोड्डा जिले में 17 जनवरी को हुए सनसनीखेज गोलीकांड में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ आया है। इस हमले में गंभीर रूप से घायल वंदना साह (35 वर्ष) ने होश में आते ही पुलिस को दिए बयान में अपने पति संतोष कुमार साह (वर्तमान में समस्तीपुर में जज) पर हत्या की साजिश रचने, अवैध संबंध और दहेज प्रताड़ना के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।

​”पति ने रची हत्या की साजिश, भाई ने मारी गोली”

​भागलपुर के जेएलएनएमसीएच अस्पताल में इलाजरत वंदना साह ने बरारी कैंप पुलिस को बताया कि उन पर हुआ जानलेवा हमला कोई इत्तेफाक नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी।

​अवैध संबंध और प्रताड़ना का काला सच

​वंदना साह ने अपने बयान में पति के चरित्र पर गंभीर सवाल उठाए हैं:

​शादी से जज बनने तक का सफर और विवाद

​वंदना और संतोष की शादी वर्ष 2019 में हुई थी। उस समय संतोष कोचिंग चलाते थे, लेकिन उसी वर्ष उनका चयन न्यायिक पदाधिकारी के रूप में हो गया। वंदना का आरोप है कि पद मिलते ही उनके पति के तेवर बदल गए और वे उनसे ‘पिंड छुड़ाने’ की कोशिश करने लगे। वर्ष 2021 में भी उन पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया था, और फिलहाल दोनों के बीच विवाद का मामला कोर्ट में लंबित है।

​वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति

​वंदना को दो गोलियां लगी थीं—एक ठुड्डी में और दूसरी पीठ में। गोड्डा अस्पताल में एक गोली निकाल ली गई थी, जबकि दूसरी गोली निकालने और बेहतर इलाज के लिए उन्हें भागलपुर रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, वंदना की हालत अब स्थिर है और वे बातचीत कर पा रही हैं।

​पुलिस की कार्रवाई

​वंदना के इस बयान के बाद पुलिस अब इस मामले को दहेज प्रताड़ना (498A), हत्या का प्रयास (307) और साजिश की धाराओं के तहत देख रही है। चूंकि आरोपी एक न्यायिक पदाधिकारी (जज) हैं, इसलिए यह मामला काफी संवेदनशील हो गया है और पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।

Exit mobile version