Site icon

घर से भागी युवती प्रेमी संग पकड़ाई, प्रेमी को भेजा गया जेल

IMG 20240220 WA0043

धनबाद : कतरास थाना क्षेत्र के श्यामडीह स्थित अपने घर से भागी युवती को पुलिस ने उसके प्रेमी के साथ बरामद कर लिया. वह अपने जीजा के भाई के साथ भागी थी. पुलिस ने युवती के जीजा के भाई मनोज कुमार भुइयां को मंगलवार को जेल भेज दिया. वहीं, युवती को धारा 164 का बयान दर्ज कराने के लिए धनबाद कोर्ट भेजा.

जानकारी के अनुसार दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवती अपनी मर्जी से मनोज के साथ भागी थी. ज्ञात हो कि सोमवार को युवती कंप्यूटर ट्यूशन करने की बात कहकर घर से निकली थी. दोपहर में उसने अपने घर वालों को फोन कर बताया था कि दो युवकों ने उसका अपहरण कर लिया है.इसके बाद फोन बंद हा गया. घटना से चिंतित युवती के पिता ने कतरास थाना में बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस रेस हुई और जिस मोबाइल नंबर से युवती के पिता के मोबाइल पर फोन आया था उसे सर्विलांस पर डालकर लोकेशन का पता कर युवती और उसके प्रेमी को पकड़ लिया.

Exit mobile version