Site icon

केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइन्स में स्थापना दिवस मनाया गया।

IMG 20240812 WA0014
IMG 20240812 WA0015

जमशेदपुर. केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइन्स ने अपनी स्थापना के पच्चीस वर्ष पूरे किए है।
इस विशेष अवसर को मनाने के लिए विद्यालय द्वारा एक भव्य समारोह साईनोवेशन का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत पर्यावरण एवं विज्ञान से संबंधित विषय को समाहित किया गया था । जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इसमें आज के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर (उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम) श्रीमान अनन्य मित्तल उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर तथा गणेश वंदना से की गई। उपायुक्त ने अपने वक्तव्य में विद्यालय के अनुशासन की प्रशंसा करते हुए कहा की हर व्यक्ति में प्रतिभा होती है बस, उसे निखारने की आवश्यकता है और यहाँ के शिक्षक अथक प्रयास कर रहे हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ श्रीकांत नायर , श्री शरद चंद्रन , असिस्टेंट डायरेक्टर शांता वैद्यनाथन ,एकेडमिक डायरेक्टर डॉ रचना नायर , श्रीमती लक्ष्मी शरद , पूर्व उप-प्राचार्या मंजुला कुमारी, पूर्व हेड मिस्ट्रेस गोयल , इशिका दास , अदिति मुरारका , श्रद्धा जायसवाल मंजू भ्रामरा , रणविजय लूदरा , नलिन गुरमीत कौर मानगो केपीएस की उप – प्राचार्य

विद्यालय के चेयरमैन डॉ श्रीकांत नायर ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारी यह यात्रा केवल अध्यापक , छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के सहयोग से ही संभव हो सका है शिक्षा से ही देश महान बनता है और शिक्षित व्यक्ति ही संपन्न राष्ट्र का निर्माण कर सकता है । उन्होंने यह भी कहा कि 24 साल पहले मेरे पिता स्वर्गीय ए.पी आर नायर ने बेहद कम संसाधनों के साथ स्कूल की शुरुआत की थी। आज वर्षों बाद सैकड़ों छात्र स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं। ज्ञान का प्रसार हो रहा है , बस यही मेरा मकसद है । इस आयोजन के माध्यम से हम सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं। विद्यालय की प्राचार्या प्रियंका बरुआ ने भी विद्यालय से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी और कहा कि हम सभी को धन्यवाद अर्पित करना चाहते हैं जिन्होंने विद्यालय को इस मुकाम तक पहुंचाने में अपना विशेष योगदान दिया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकगण की सराहनीय भूमिका रही। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी व शिक्षकगण मौजूद थे।

Exit mobile version