Site icon

महज 2 शिक्षकों के भरोसे स्कूल चलाने का फॉर्मूला तैयार

जमशेदपुर स्कूली एवं साक्षरता विभाग ने सिर्फ दो शिक्षकों से स्कूल चलाने का फार्मूला निकाल लिया है। बकायदा इसका रूटीन भी जारी कर दिया है कि कैसे महज 2 शिक्षक पूरा स्कूल संचालित कर सकते हैं। इस रूटीन को रूटीन को आधार मानते हुए अपने हिसाब से कक्षाओं का तर्कसंगत ढंग से विभाजन करने का निर्देश दिया गया है।स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार की ओर से जारी पत्र में 2 शिक्षक वाले विद्यालय के लिए यह रणनीति उपलब्ध कराई गई है। अबतक अक्सर ऐसे स्कूलों में अतिरिक्त शिक्षक देने की मांग की जाती थी, लेकिन अब जब 2 शिक्षकों से ही स्कूल चलाने का फार्मूला जारी कर दिया गया है तो ज्यादा उम्मीद नहीं है कि ऐसे स्कूलों में अतिरिक्त शिक्षक दिए जाएंगे। विभाग की ओर से जारी विस्तृत पत्र में 2 शिक्षक की विद्यालय हेतु रणनीति कॉलम में इस बाबत विस्तृत जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया कि यदि किसी विद्यालय में दो शिक्षक कार्यरत हैं तो वे अपनी कक्षाओं का बंटवारा विभाग द्वारा उपलब्ध रूटीन से कर सकते हैं। इस फार्मूले के रूटीन में कक्षा 1 एवं 2 के बच्चों को एक ही शिक्षक द्वारा संयुक्त रूप से पढ़ाने की योजना रखी गई है, क्योंकि उक्त कक्षाओं में बच्चों के लिए सीखने की सामग्री, मसलन हिंदी और अंग्रेजी के सरल शब्द, अंक, छोटी संख्याएं, सरल गणितीय प्रक्रिया आदि कम रहती हैं। इसलिए उन्हें संयुक्त रूप से पढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे स्कूलों में कक्षा 1 एवं 2 की कक्षाएं हमेशा संयुक्त रूप से ही लिए जाने की बात कही गई है। वहीं, कक्षा 3, 4 एवं 5 के बच्चों को भी सहभागी कक्षा में पढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए विभाग की ओर से 8 अलग-अलग घंटी का कक्षा कार्यक्रम उपलब्ध कराया गया है, जिसमें हर विषय को लेकर शिक्षकों को कार्यक्रम उपलब्ध कराया गया है कि कैसे एक कक्षा में बच्चों को पढ़ाया जाना है।

Exit mobile version