Site icon

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने अस्पताल का बिल कराया माफ

जमशेदपुर : घाटशिला के बनकाटी काकड़ीशोल निवासी डॉली महतो के नवजात शिशु का इलाज मर्सी अस्पताल में चल रहा था. दुर्भाग्यवश बच्चे का निधन हो गया. परिवार आर्थिक तंगी के कारण अस्पताल के शेष 76,555/- रुपये का बिल चुकाने में असमर्थ था. इस पीड़ा भरे समय में, झारखंड युवा मोर्चा के सक्रिय सदस्य विद्युत महतो ने झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को इस स्थिति से अवगत कराया. इसके बाद श्री षाड़ंगी ने मानवीय आधार पर तुरत अस्पताल प्रबंधन से बात की. अस्पताल प्रबंधन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बकाया 76,555/- रुपये का शुल्क माफ कर दिया और परिजनों को पार्थिव शरीर सौंप दिया. शोकाकुल परिवार ने संकट की इस घड़ी में मदद और संवेदनशीलता दिखाने के लिए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी का हृदय से आभार जताया है.

Exit mobile version