Site icon

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम मनोहर जोशी का निधन, बालासाहेब ठाकरे के थे भरोसेमंद

n58559440217086518861144c556f4b7c30868b33aa768830297459d72d61d22edf18ed0595d5b74b8a6d04

वरिष्ठ शिव सेना नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी का निधन हो गाय. उन्होंने रात 3 बजे हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह 86 वर्ष के थे. बताया गया है कि 21 फरवरी को वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डॉक्टरों का कहना है कि मनोहर जोशी को दिल का दौरा पड़ा और गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में उनका इलाज चल रहा था.

जानकारी के अनुसार, मनोहर जोशी का पार्थिव शरीर माटुंगा रूपारेल कॉलेज के पास स्थित उनके निवास पर सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक आखिरी दर्शन के लिए रखा जाएगा. दोपहर दो बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार दादर श्मशान भूमि में होगा.

Exit mobile version