Site icon

जमशेदपुर की पूर्व सांसद सुमन महतो की बेटी की दिल्ली में मौत,बेटी की मौत से परिवार सदमा में

a8aa9e6bd3e0db08031e5961736a4f65bbfc93d660be3116cfa404884d406d89.0

जमशेदपुर : जमशेदपुर की पूर्व सांसद सुमन महतो और पूर्व दिवंगत सांसद सुनील महतो की बड़ी पुत्री अंकिता महतो का दिल्ली के गाजियाबाद स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली में इलाज के क्रम में निधन हो गया है.

बताया जा रहा है कि अंकिता को जोंडिस हुआ था. सोमवार को उल्टी की शिकायत होने पर उसे मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली गाजियाबाद में भर्ती कराया गया था.

जहां वह आईसीयू में इलाजरत थी आज सुबह लगभग 5:30 बजे के आसपास उसका निधन हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही दिवंगत सांसद के परिवार में कोहराम मच गया. अंकिता की मां पूर्व सांसद सुमन महतो अपनी छोटी बेटी अर्पिता का एडमिशन कराने 4 तारीख को दिल्ली पंहुची थी. बताया जाता है कि अंकिता दिल्ली में जॉब करती थी.

Exit mobile version