Site icon

भारतीय बास्केट बॉल टीम के पूर्व कप्तान परमजीत का निधन

IMG 20240223 WA0008

मास्को में 1980 में आयोजित ओलंपिक में भारतीय बास्केट बॉल टीम की कप्तानी कर चुके परमजीत सिंह का निधन हो गया. वे 72 वर्ष के थे. उन्होंने राजस्थान के अजमेर में अपने आवास पर अंतिम सांस ली.
वे बास्केट बॉल की दुनिया में पम्मी के नाम से लोकप्रिय थे. उनके निधन से खेल जगत में शोक की लहर है. इस संबंध में भारतीय बास्केट बॉल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हरभजन सिंह ने बताया कि वे लंबे समय से बीमार थे. गुरुवार की रात उनका निधन हो गया.

पम्मी ने 1975 में बैंकॉक और 1977 में क्वालालंपुर में आयोजित एशियाई बास्केट बॉल चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था. वे 30 वर्ष से अधिक समय रेलवे में नौकरी की. वे पश्चिम रेलवे से वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उन्होंने वेस्टर्न रेलवे और भारतीय रेलवे का भी बॉस्केट बॉल में प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने राष्ट्रीय और अखिल भारतीय टूर्नामेंटों में कई यादगार जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वह आठ वर्षों तक भारतीय चयन समिति के सदस्य थे.

Exit mobile version