Site icon

ओडिशा के पूर्व एयर मार्शल ने थामा कमल, पहली सूची से असम में उत्साह; PM मोदी ने BJP फंड में दान की अपील की

IMG 20240303 WA0000

आम चुनाव-2024 के लिए मतदान चंद हफ्ते बाद शुरू होने वाले हैं। निर्वाचन आयोग की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो जाएगी और औपचारिक रूप से सियासी बिगुल बज जाएगा। हालांकि, राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं।

राजनीतिक दल पूरे दम-खम से चुनाव प्रचार की रणनीति बना रहे हैं। बड़े नेताओं की जनसभाएं भी शुरू हो गई हैं। भाजपा ने भी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के साथ अभियान की अनौपचारिक शुरुआत कर दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा को मजबूत बनाने का आह्वान किया
ताजा घटनाक्रम में पीएम मोदी और अन्य भाजपा नेताओं की तरफ से दिया जा रहा आर्थिक सहयोग चर्चा में है। पीएम मोदी ने पार्टी फंड में दो हजार रुपये का चंदा दिया है। पीएम मोदी के सहयोग का प्रमाण भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पार्टी फंड में आर्थिक दान दिया है। खास बात यह है कि पार्टी की तरफ से चुनावी बिगुल फूंके जाने के अगले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा को मजबूत बनाने का आह्वान किया।

पीएम मोदी बोले, विकसित भारत और राष्ट्र निर्माण के लिए नमो एप के जरिए आर्थिक सहयोग करे जनता
पीएम मोदी ने भाजपा के फंड में दो हजार रुपये दान कर आम लोगों से भी मोबाइल एप का इस्तेमाल करते हुए बढ़-चढ़कर आर्थिक सहयोग करने की अपील की। पीएम मोदी ने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मुझे भाजपा के फंड में योगदान देने और विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को मजबूत करने की खुशी हो रही है।’ बकौल पीएम मोदी ‘मैं सभी से नमो ऐप के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए दान का हिस्सा बनने का आग्रह करता हूं।’

पूर्व एयर मार्शल दिलीप पटनायक कारगिल वॉर के जांबाज; सियासत में थाम भाजपा का दामन

भुवनेश्वर में पूर्व पूर्वी एयर कमांडर और कारगिल युद्ध के जांबाज एयर मार्शल दिलीप पटनायक ने राजनीतिक पारी शुरू कर दी है। ओडिशा में भाजपा के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में पटनायक ने भाजपा का दामन थामा।

Exit mobile version