Site icon

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला पैरालिंपिक कमेटी का गठन, शहर में जल्द होगा राज्यस्तरीय खेलों का आयोजन

जमशेदपुर (साकची): खेल नगरी जमशेदपुर में दिव्यांग खेलों को नई ऊंचाई देने के उद्देश्य से रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिला पैरालिंपिक कमेटी का विधिवत गठन किया गया। साकची स्थित ‘सबल सेंटर’ में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता पैरालिंपिक कमेटी ऑफ झारखंड के कार्यकारिणी सदस्य अजित कुमार ने की।

जमशेदपुर बनेगा राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं का मेजबान

​कमेटी के गठन के साथ ही जिले में पैरा-स्पोर्ट्स की गतिविधियों को तेज करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि:

नई जिला कमेटी की टीम: एक नज़र में

​बैठक के दौरान सर्वसम्मति से पदाधिकारियों और सदस्यों का चुनाव किया गया, जो जिले में पैरा-खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने का कार्य करेंगे:

पदनाम
प्रधान संरक्षकअवतार सिंह, मुख्तार आलम
अध्यक्षपूर्वी घोष
सचिवजे. बेहरा
कोषाध्यक्षराजकुमार सिंह
उपाध्यक्षपी. बाबूराव, धीरज शर्मा, दीपक श्रीवास्तव, अजय महंती
संयुक्त सचिवटेनिक महतो, नरेश कुमार

इसके अलावा, पुष्पलता कुमारी, डॉ. निवेदिता पाणिग्राही, पॉल इब्राहिम सहित कई अन्य को सहायक सचिव और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।लक्ष्य: दिव्यांग प्रतिभाओं को तराशनाअध्यक्षता कर रहे अजित कुमार ने कहा कि इस कमेटी के गठन से जिले के प्रतिभावान दिव्यांग खिलाड़ियों को न केवल बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के अवसर भी प्राप्त होंगे। जमशेदपुर में होने वाली आगामी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

Exit mobile version