Site icon

प्राकृतिक संतुलन के लिए गोविंदपुर थीम पार्क सड़क किनारे लोगों ने लगाऐ 100 पौधे , नियमित संरक्षण का लिया संकल्प

IMG 20240729 WA0031 1
IMG 20240729 WA0031

जमशेदपुर:- विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस के अवसर पर रविवार को छोटा गोविंदपुर थीम पार्क स्थित काली मंदिर को जाने वाली सड़क के किनारे लोगों ने लगभग 100 छायादार और फलदार पौधों का पौधा रोपण किया।
जिसमें बरगद , पीपल , नीम , क्रंच और सिल्वर हुक, जामुन, आम जैसे लगभग 100 वृक्ष सड़क के किनारे लगाए गए।

वही गोविंदपुर निवासी तरुण कुमार ने बताया की प्राकृतिक की स्वच्छता के लिए हर साल की तरह इस साल भी हमारी टीम के द्वारा 100 वृक्षों का पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर छोटे बच्चे, महिलाओं के साथ-साथ तमाम सज्जनों ने उपस्थित होकर प्राकृतिक की स्वच्छता बरकरार रखने के लिए अपनी-अपनी भागीदारी निभाई।

जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता राजकिशोर यादव, भूषण प्रसाद, विजय सिंह ,मनीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी , तरुण श्रीवास्तव वह अन्य सज्जनों का योगदान रहा।

Exit mobile version