Site icon

जिले में पांच इंस्पेक्टरों को मिली पोस्टिंग

IMG 20240215 WA0023

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पांच इंस्पेक्टरों को पोस्टिंग दी गई है. इसको लेकर एसएसपी किशोर कौशल ने सर्कुलर जारी कर दिया है. सर्कुलर के अनुसार सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर के थाना प्रभारी राजन कुमार को जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि बंधन भगत को मानगो यातायात का प्रभारी बनाया गया है.

इसके अलावा विनय प्रसाद मंडल को गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है. उन्हें टेल्को अंचल निरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. श्रीनिवास कुमार साइबर थाना प्रभारी के साथ-साथ बिष्टुपुर यातायात के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. कौशलेंद्र कुमार सिंह को पटमदा का अंचल निरीक्षक बनाया गया है. घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन डे को घाटशिला अंचल निरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

Exit mobile version