Site icon

मानगो फायरिंग मामले में हथियार के साथ पांच गिरफ्तार

IMG 20240214 WA0022

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत दाईगुटु कृष्ण रोड में हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी विकास तिवारी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में विकास का साथी प्रिंस सिंह, जुगसलाई निवासी संजर अहमद उर्फ आरजू, सागर प्रसाद और अंकित कुमार ठाकुर उर्फ गोलू शामिल है जबकि विकास का भाई शुभम और अतुल समेत दो अन्य अब तक फरार है.
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, एक हॉकी स्टिक और घटना में प्रयुक्त कार बरामद किया है.

जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि 12 फरवरी की शाम पुलिस को सूचना मिली की दाई गुटु में दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग की गई है. पुलिस सूचना पाते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने आरोपियों को एनएच से उस वक्त गिरफ्तार किया जब सभी शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे. पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए मारपीट की बात स्वीकार की.

एसएसपी ने बताया कि घटना में घायल अनिल और शंकर के बच्चों के बीच 10 फरवरी को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी बात को लेकर विकास तिवारी ने क्षेत्र में वर्चस्व कायम करने को लेकर अनिल और शंकर के साथ मारपीट की और हवाई फायरिंग की. घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया. विकास तिवारी पर कुल 20 आपराधिक मामले दर्ज है. वह छोटू पंडित हत्याकांड में सजायाफ्ता भी है और फिलहाल अपील बेल पर बाहर है.

इधर, पुलिस ने आरोपियों को न्यायलय में प्रस्तुत करने के पहले सड़कों पर पैदल चलाया. सभी के हाथों में हथकड़ी बांधकर पुलिस ने एमजीएम अस्पताल से लेकर जमशेदपुर न्यायलय तक आरोपियों को पैदल चलाया. हालांकि, पुलिस का कहना था कि उनकी गाड़ी खराब हो गई थी जिस कारण सभी को पैदल ही न्यायलय के जाया गया.

Exit mobile version