आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ कॉलेज में आज प्रथम दीक्षांत समारोह 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा को सफलता की कुंजी बताया। इस अवसर पर शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए करीब 44 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
गोल्ड मेडल पाकर छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में खासा उत्साह देखने को मिला। कॉलेज प्रबंधन ने इसे संस्थान के लिए ऐतिहासिक और गर्व का क्षण बताया।
श्रीनाथ कॉलेज का यह पहला दीक्षांत समारोह छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक नई शुरुआत है।
ग्राउंड तीसरी धारा के लिए से सुब्रतो सिंह की रिपोर्ट
