Site icon

बदमाशों के हौसले बुलंद, कपड़ा व्यापारी की दुकान पर फायरिंग, ग्राहक को लगी गोली

n483675258167973697882937f92d98bf13029829ae92ba1f615fe36342a1a629c56b748502d2d764a18e4d

झारखंड के जमशेदपुर जिले के गम्हारिया कांड्रा थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग स्थित कपड़ा दुकान श्वेता स्टोर में शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने फायरिंग कर दी।

इस क्रम में गोली दुकान में मौजूद ग्राहक जगन्नाथ मंडल के पैर में लगी।

इस घटना से बाजार में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोग जगन्नाथ मंडल को टीएमएच ले गए। घटना की सूचना मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

कुछ दिन पहले ही मिली थी धमकी

कुछ देर बाद एसडीपीओ हरविंदर सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर पूरी जानकारी ली। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व ही श्वेता स्टोर के मालिक को चाईबासा जेल से फरार एक कैदी ने फोन पर धमकी देते हुए 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी।

इस मामले को लेकर कांड्रा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में रोष है। बताया गया कि नकाबपोश दो अपराधी दुकान में घुसे और फायरिंग करने के बाद आराम से चलते बने।

सीसीटीवी में कैद वारदात

कथित तौर पर उनमें से एक अपराधी ने तीन गोलियां चलाई, जिसमें एक गोली दुकान में खरीदारी करने आए ग्राहक को लगी। फायरिंग करने के बाद अपराधी भाग निकले। संयोगवश घटना के समय दुकान मालिक दुर्गा मंडल दुकान में नहीं थे। वे ग्राहक के लिए कपड़ा लाने गोदाम की ओर गए थे। दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version