Site icon

एमजीएम थाना क्षेत्र के दुकानों में लगी आग,एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

जमशेदपुर : बीती रात जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत डिमना रोड स्थित आशियाना के निकट बीती रात अगलगी से 5-6 दुकानें जलकर राख हो गई. आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि सभी फुटपाथी दुकान थे. इनमें से ज्यादातर फल, सब्जी वगैरह की दुकानें थी. अनुमान के मुताबिक करीब तीन से चार लाख का नुकसान दुकानदारों को हुआ है. बताया जा रहा है, कि अगलगी की सूचना पर पहुंची झारखंड अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इधर बुधवार की सुबह पीड़ित दुकानदार अगलगी से हुए नुकसान के आकलन में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि इससे पूर्व भी इस तरह की घटना घटित हो चुकी है. स्थानीय दुकानदारों ने इसके पीछे गहरी साजिश बताया.

Exit mobile version