Site icon

साकची : ब्राउन बंच बेकरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Screenshot 2023 0803 230710

जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंत सेंट्रल मॉल के बिल्डिंग में एक ब्राउन बंच बेकरी शॉप में शाम करीब 5.15 मिनट में अचानक आग लग गई। आग लगने से आस पास अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। बताया जाता है कि बैटरी के फटने से यह घटना घटी लेकिन लोगों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया। किसी तरह की कोई जान माल की हानि की कोई सूचना नहीं है मौके पर फायर ब्रिगेड की गाडी और पुलिस की टीम पहुंच चुकी है।

Exit mobile version