Site icon

केरल में नाव पलटने से पंद्रह लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी, देखें वीडियो

91d49725dff8b03b05b8ea82cf9d05d5411fcc05b448cf141932c83df54a7c4f.0

केरल : मलप्पुरम जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, मलप्पुरम जिले के तनूर के पास एक नाव के पलटने की वजह से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। जिसके तत्काल बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

पिनराई विजयन सरकार में मंत्री वी अब्दुल रहमान ने कहा कि मलप्पुरम जिले में नाव पलटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो साझा करते हुए हादसे की जानकारी दी। फिलहाल, बचाव कार्य जारी है।

Exit mobile version