Site icon

वरीय पुलिस अधीक्षक से मिले कटक स्टेशन से लापता शिव बालक सिंह के परिजन

IMG 20240227 WA0036

जमशेदपुर : मानगो महावीर कॉलोनी के रहने वाली नीलू देवी अपने परिवार के साथ जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपने पति शिव बालक सिंह के कटक स्टेशन से लापता हो जाने की जानकारी दी। भाजपा नेता विकास सिंह के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची नीलू देवी ने बताया 21 फरवरी को नीलू देवी अपने पति शिव बालक सिंह के साथ श्री जगन्नाथ धाम के दर्शन हेतु उत्कल ट्रेन से पूरी जा रही थी।

22 फरवरी को उसी बोगी में सफर कर रहे एक बच्चे की तबीयत खराब हो जाने पर बच्चे के परिजनों ने बच्चे को लेकर कटक स्टेशन में उतर गए थे एक ही बोगी में सफर करने के कारण शिव बालक सिंह के तबीयत खराब हुए बच्चे के परिजनों से मेल मिलाप बढ़ जाने के कारण शिव बालक सिंह भी कटक स्टेशन में उतर गए थे। उत्कल ट्रेन कटक स्टेशन से खुलकर जब भुवनेश्वर के लिए चली तब नीलू देवी ने देखा कि उनके पति बोगी में नहीं है। अगले स्टेशन में ट्रेन रुकने के बाद नीलू देवी वापस कटक आकर कटक के रेल अस्पताल में जाकर अपने पति की खोज बिन आरंभ की लेकिन कुछ पता नहीं चला।

कटक के जीआरपी थाना में मुकदमा दर्ज कराने के साथ-साथ चारों ओर गुमशुदगी के पोस्टर भी लगाए गए हैं। पांच दिन बीत जाने के बाद शिव बालक सिंह का कुछ भी पता नहीं चला। कटक स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने नीलु देवी को बताया की स्टेशन के लगे कैमरे खराब है मरम्मत का कार्य चल रहा है इसीलिए कैमरे से कुछ जानकारी नहीं मिल पा रही है। भाजपा नेता विकास सिंह के साथ नीलू देवी ने जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात किया जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कटक के पुलिस अधीक्षक से बात कर विभागीय पत्राचार करने की बात कही।

मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा नीलू देवी के साथ उड़ीसा के राज भवन जाकर महामहिम राज्यपाल रघुवर दास से मुलाकात कर शिवबालक सिंह को खोजवाने की गुहार लगाई जाएगी। मौके में मुख्य रूप से नीलू देवी के साथ विकास सिंह,संजय कुमार सिंह, संदीप शर्मा, विजय ओझा, विनय कुमार,सचिन कुमार सिंह, सहित परिवार के लोग मौजूद थे।

Exit mobile version