Site icon

कोडरमा वाटरफॉल पर नाबालिग जोड़े को एम एम एस बना कर ब्लैकमेल कर वसूले पैसे

तिलैया थाना क्षेत्र की जरगा पंचायत स्थित वृन्दाहा वॉटरफॉल घूमने गए एक नाबालिग छात्र-छात्रा के साथ दो मनचलों ने मारपीट की, छेड़खानी की और MMS बनाकर वायरल करने की धमकी देकर 4600 रुपये ऐंठ लिए. पीड़ित छात्र ने गुरुवार को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई.

घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है. नाबालिग छात्र अपनी कक्षा की सहपाठी छात्रा के साथ बाइक पर वॉटरफॉल घूमने गया था. लौटते समय दो युवकों ने बाइक रोक ली, चाबी निकाल ली और हथियार दिखाकर शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर करने लगे.

उन्होंने इसका वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर 10 हजार रुपये मांगे. मित्रों से मांगकर 4635 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए तो मनचले छोड़ दिया. तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि छानबीन जारी है, आरोपियों की तलाश हो रही है.

Exit mobile version