Site icon

दुर्गापूजा से ठीक 2 दिन पहले प्रदूषण विभाग ने स्लैग पर लगाई रोक, अभय सिंह ने उपायुक्त से भावनात्मक पहल करते हुए निदान निकालने की अपील की

1001824862

जमशेदपुर : दुर्गापूजा से ठीक 2 दिन पहले स्लैग के उपयोग पर प्रदूषण विभाग द्वारा रोक लगा देने के मामले पर ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब के संरक्षक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भारी वर्षा के कारण दुर्गापूजा में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हमने जमशेदपुर में माननीय उपायुक्त को पूरे मैदान में जलजमाव के उपाय के लिए स्लैग उपलब्ध कराने के लिए संदेश दिया हूं, लेकिन टाटा स्टील के अधिकारियों का कहना है प्रदूषण विभाग ने इसमें दो दिनों पहले पूरी तरह रोक लगा दिया है, तो क्या यह सड़क बनाने के लिए दुर्गापूजा के बाद प्रदूषण विभाग noc प्रदान कर देगी या हमेशा के लिए सड़कों में लगाने के लिए प्रतिबंध रहेगा ?
क्या कोई त्रासदी या बाढ़, सुखाड़ या महामारी पहले से बोल के आता है ?
जब स्लैग इतना ही प्रदूषित है तो केवल दुर्गापूजा के ठीक 2 दिन पहले ही इस पर प्रदूषण विभाग की रोक ?
पिछले दिनों गालूडीह के डंपिंग यार्ड के ठीक 100 फिट में ही एक आम पब्लिक का तालाब है जबकि कुछ दिनों पहले भारी वर्षा में यार्ड का स्लैग उस तालाब में घुस गया और पूरे गांव के लोगों ने बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया था उस समय प्रदूषण विभाग के लोग कहां थे ?

यह दुर्गापूजा हिंदुओं के आस्था का बहुत बड़ा विषय है लाखों लोग भारी बारिश में भी निकलेंगे।
बालू का रेट आसामान में है जो बालू 2000 रुपए में मिलता था आज एक गाड़ी की कीमत कालाबाजारी करके 80000 (अस्सी हजार) रुपए ट्रिप है।
जबकि एक एक पूजा पंडाल को अपने प्लेस को ठीक करने में 10 ट्रिप की आवश्यकता है।
आज भी धड़ल्ले से सड़कों पर इसका इस्तेमाल हो रहा है।
अभय सिंह ने कहा कि मैं जिला प्रशासन माननीय उपायुक्त महोदय से निवेदन करता हूं कि इस पर भावनात्मक पहल करके समस्या का निदान करवाएं।

Exit mobile version