Site icon

शंभू चौधरी चुनावी मैडक, बन्ना गुप्ता का कोई समर्थक भी चुनाव लड़ ले तो उनसे अधिक वोट लायेगा – बंटी शर्मा

IMG 20240930 WA0007

जमशेदपुर : सोनारी कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष बंटी शर्मा ने बयान जारी कर कहा है कि शंभू चौधरी द्वारा लगाए गए सारे आरोप निराधार है। शंभू चौधरी अभी इतने बड़े नेता नहीं हुए हैं जिसका विरोध बन्ना गुप्ता जी अपने कार्यकर्ताओं से करवाएंगे। शंभू चौधरी अखबारों में जगह पाने के लिए झूठा आरोप लगा रहे हैं।

अगर बन्ना गुप्ता का एक मंडल अध्यक्ष या प्रतिनिधि भी चुनाव में नॉमिनेशन फॉर्म दाखिल करके घर में सो भी जाए तो शंभू चौधरी से ज्यादा वोट लाने की क्षमता रखता है जो पिछले विधानसभा चुनाव में शंभू चौधरी लाए थे। शंभू चौधरी अपने कार्यक्रम में भाड़े के लोग लेकर आते है, उनमे से अधिकतम बच्चे है जिनके वोटर कार्ड भी नहीं है। पैसे खर्च कर और शराब की व्यवस्था करके भीड़ जुटाने वाले बरसाती मेढ़क है शंभू चौधरी, जिन्हे चुनाव के 6 महीने पहले जनता की समस्या दिखती है।

Exit mobile version