Site icon

सीआरएम डिवीजन टिनप्लेट के कर्मचारी जमिल अहमद खान के सेवानिवृत्त होने पर कर्मचारियों ने मनाया विदाई समारोह

IMG 20240930 WA0006
IMG 20240930 WA0005

जमशेदपुर : टाटा स्टील टिनप्लेट डिवीजन सीआरएम रोल ग्रांडिंग शॉप आपरेशन विभाग के कर्मचारी श्री जमिल अहमद खान जी ने कम्पनी मे अपने 30 वर्ष कार्य कर अहम योगदान देकर आज सेवानिवृत्त हुए। सभी कर्मचारियों ने विदाई समारोह कर उन्हें विदाई दी। कम्पनी मे कार्य कर कम्पनी को ऊंचाइयों एवम बुलंदी तक पहुंचाने मे उनका अहम योगदान रहा। कर्मचारियों के कहा कि आप की आगे की जिंदगी भी खुशहाल हो जिस तरह कंपनी में पूरी सुरक्षा के साथ कार्य किया आगे की जिंदगी भी आप सुरक्षा पूर्वक जिए और अपने सेहत का ख्याल रखें।

इस मौके पर रोल ग्रांडिंग शॉप के एरिया मैनेजर ओम प्रकाश, कुमार रंजन, गोलमुरी टाटा टिनप्लेट वर्क्स यूनियन के जनरल सेक्रेटरी मनोज सिंह, अस्सिटेंट सेक्रेट्री रमेश राव, रोल ग्रांडिंग शॉप के कमेटी मेंबर संग्राम किशोर दास, सीआरएम मैकेनिकल मेंटेनेंस के कमेटी मेंबर नवजोत सिंह सोहल, मशीन शॉप कमेटी मेम्बर सुजीत दास और जमिल अहमद खान जी के साथ काम करने वाले जय देव मंडल, मसूद आलम, जयलाल, स्वप्न चकलाधर, परश्नराम महतो, मानक सिंह, जितेंद्र कुमार, मुख्तार अली, कश्मीर सिंह, अजीतेश कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, विजय कुमार बारीक, अरुण पांडे, राम जनम चौधरी, सैयद परवेज, मनप्रीत सिंह, कुमार मुखी, प्रवीण कुमार सिन्हा, राजीव दे, अरुण तिवारी, सभी कर्मचारी उन्हें विदाई देने के लिए मौजूद थे।

Exit mobile version