Site icon

टिनप्लेट डिवीजन सीआरएम मेकेनिकल मेनटेंस के कर्मचारी हामिद हुसैन को कर्मचारियों ने विदाई समारोह कर दी विदाई

IMG 20240430 WA0028
IMG 20240430 WA0029

जमशेदपुर : टाटा टिनप्लेट डिवीजन सीआरएम मेकेनिकल मेनटेंस के कर्मचारी हामिद हुसैन ने कम्पनी मे अपने 14 वर्ष कार्य कर अहम योगदान देकर आज सेवानिवृत्त हुए। सभी कर्मचारियों ने विदाई समारोह कर उन्हें विदाई दी। कम्पनी मे कार्य कर कम्पनी को ऊंचाइयों एवम बुलंदी तक पहुंचाने मे उनका अहम योगदान रहा।

कर्मचारियों ने कहा कि आप की आगे की जिंदगी भी खुशहाल हो जिस तरह कंपनी में पूरी सुरक्षा के साथ कार्य किया आगे की जिंदगी भी आप सुरक्षा पूर्वक जिए और अपने सेहत का ख्याल रखें। इस मौके पर सीआरएम मैकेनिक मेनटेंस के सभी कर्मचारी कमेटी मेंबर जयशंकर सिंह, नवजोत सिंह सोहल मौजूद थे।

Exit mobile version