Site icon

एलन मस्क की कंपनी ‘एक्स’ पर लगा 386,000 डॉलर का जुर्माना, इस वजह से हुई कार्रवाई

n5475847661697402389801c6b82047a98c413cbdf3c09e5318d06a1339ab822e8cc9ebedb085f88b826f1a

सोशल मीडिया कंपनी एक्स (पूर्व ट्विटर) को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 386,000 डॉलर का जुर्माना लगाया है। एक्स के खिलाफ ये कार्रवाई बाल उत्पीड़न जांच में सहयोग न करने पर की गई है।

एक्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में एक्शन

ई-सुरक्षा आयोग ने एक्स पर जुर्माना लगाते हुए कहा कि वह सवालों का जवाब देने में विफल रहा है, जिसमें बाल उत्पीड़न से जुड़ा भी मामला शामिल था। जिसके बाद एक्स पर 386,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।
मस्क ने एक पोस्ट में कहा कि बाल शोषण को खत्म करना पहली प्राथमिकता है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई नियामक ने कहा कि जब उसने एक्स से पूछा कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बढ़ती संख्या को कैसे रोका तो एक्स ने जवाब दिया कि यह बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा इस्तेमाल की गई सेवा नहीं है।

यूरोपीय संघ कर रहा इस मामले की जांच

हाल ही में यूरोपीय संघ ने कहा था कि वह अपने नए तकनीकी नियमों के संभावित उल्लंघन के लिए एक्स की जांच कर रहा है। बता दें कि प्लेटफॉर्म एक्स पर इजरायल पर हमास के हमले के संबंध में दुष्प्रचार पर लगाम लगाने में विफल रहने का आरोप लगाया गया था।

Exit mobile version