Site icon

झारखंड: जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन का जल्द होगा चुनाव, 1-10 अप्रैल तक दुरुस्त होगी वोटर लिस्ट

जिला बार एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी ने चुनाव प्रक्रिया शुरू करने से पहले वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने का निर्णय लिया है. इस दौरान नॉन प्रैक्टिशनर वकीलों को छांटने का काम भी होगा.

नॉन प्रैक्टिशनर वकीलों को नेशनल बार व झारखंड स्टेट बार से दी जा रही सुविधाएं नहीं मिलेंगी. प्रैक्टिस करने वाले वकीलों को पूरा सहयोग, बीमा समेत कल्याणकारी सभी योजनाओं का लाभ देने पर एडहॉक कमेटी ने मंशा स्पष्ट कर दी है.

1-10 अप्रैल तक वोटर लिस्ट होगी दुरुस्त

इस बैठक में 1-10 अप्रैल तक बार की वोटर लिस्ट दुरुस्त करने पर सहमति बनी. जिला लाइब्रेरी हॉल में यह काम होगा. 11 सदस्यीय कमेटी के कार्यों का पर्यवेक्षण एडहॉक कमेटी के दो सदस्य सुनीश पांडेय व आरडी सिंह करेंगे. बैठक में जिला बार एसोसिएशन एडहॉक कमेटी के चेयरमैन लाला अजित कुमार अंबष्ठा,तापस मित्रा,टीएन ओझा,जय प्रकाश, सुनीश पांडेय, आरडी सिंह मौजूद थे.

ये है 11 सदस्यीय टीम

11 सदस्यीय टीम में पीपी भगत, वकील जावेद आलम, वकील गणेश टुडू, वकील अमित कुमार सिंह,वकील रवींद्र कुमार, वकील अमित कुमार, वकील एम राजू,वकील गणेश टुडू, वकील अजय कुमार सिंह, वकील लीना मोहंती, वकील निलेश प्रसाद शामिल हैं.

Exit mobile version