Site icon

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पूछताछ के लिए पहुंची ईडी की टीम

n5936267441711030641885be20eae3cfa7e9ff6c9860ff8f2f6de9f41729c01857decbd2f2d3ee6fee501d

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर ईडी टीम पहुंच गई है. माना जा रहा है कि टीम यहां सीएम अरविंंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी गई थी.

बताया जा रहा है कि टीम सर्च वारंट लेकर पहुंची है. वह बंगले की तलाशी भी ले सकती है. वहीं मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि ये सीएम की गिरफ्तारी की तैयारी है.

दिल्ली के शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट से फौरी राहत की मांग की थी. कोर्ट ने फिलहाल दिल्ली सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. इसके अलावा दो सप्ताह में ईडी से जवाब देने को कहा था.

सौरभ भारद्वाज को गेट पर रोका

सीएम अरविंंद केजरीवाल के घर ईडी टीम पहुंचने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज भी सीएम आवास पर पहुंचे, हालांकि अधिकारियों ने उन्हें घर के अंदर नहीं जाने दिया. सौरभ भारद्वाज को सीएम आवास के बाहर ही रोक लिया गया है.

8 से 10 अधिकारियों की टीम

हाईकोर्ट की ओर से केजरीवाल को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दिए जाने के इनकार के बाद देर शाम ईडी की टीम उनके आवास पर पहुंची. टीम से ईडी के 8 से 10 अधिकारी हैं, माना जा रहा है कि टीम पहले सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी. टीम के पहुंचने के बाद से केजरीवाल के आवास के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी दिल्ली सीएम आवास के बाहर मौजूद हैं.

Exit mobile version