Site icon

ईडी ने अरविंद केजरीवाल के नाम कोर्ट में दर्ज कराई एक और शिकायत

n5800556941706972206824babf339663777cb497f49ebff3935eca92d76974df9da874c5fa99f6c6858a8b
n58005569417069722012799a0f89f1f42700417ebfc0a22f6d3bb9646d80c80d684ef49d1d59e0be46c2c8

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शराब घोटाला मामले में ईडी दिल्ली कोर्ट पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक केजरीवाल के खिलाफ जो समन जारी किए गए थे, उनका अनुपालन न करने पर दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई है. इस केस में सुनवाई 7 फरवरी को होगी. ईडी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पीएमएलए की धारा 50 के तहत जारी समन का अनुपालन नहीं किया गया है.

बता दें कि लोकसेवक के आदेश का पालन न करने पर IPC की धारा 174 के तहत शिकायत दर्ज की गई है. ईडी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि धारा 50 के तहत पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष एक व्यक्ति की मौजूदगी जरूरी है.
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी एक के बाद एक 5 समन जारी कर चुकी है. लेकिन केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं. दिल्ली के सीएम ने इस सभी समन को गैरकानूनी बताते हुए ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है.

वहीं, आम आदमी पार्टी ने ईडी के समन को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि मोदीजी का मक़सद केजरीवाल को गिरफ़्तार करना हैं और ऐसा करके वो दिल्ली की सरकार गिराना चाहते हैं. हम ये क़तई नहीं होने देंगे. अरविंद केजरीवाल ने भी X पर इस आरोप को दोहराते हुए कहा था कि पहले चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट चोरी किए. अब इसके ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने आ रही जनता को जगह जगह दिल्ली भर में रोका जा रहा हैं.

Exit mobile version