Site icon

टीएमएच में आज से ई-शटल सविर्स शुरू, प्रति व्यक्ति 10 रुपये लगेंगे

n5996849141712931067889ab3347920f7becba202aab851823ea31670c2b71d3f8318f9bd7b84fa0a13e62

टाटा मेन हास्पिटल (टीएमएच) कैंपस में एक से दूसरी बिल्डिंग तक जाने के लिए मरीज व उनके परिजनों को शुक्रवार से 10 रुपये प्रति व्यक्ति ई-शट्ल सर्विसेस की सुविधा मिलेगी। यह जानकारी कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गई है। इसमें कहा गया है कि सुबह 10 से शाम 7.30 बजे तक ई-शट्ल सर्विसेस की मिलेगी। दोपहर 2 से 3 बजे तक लंच ब्रेक रहने के कारण सेवा बंद रहेगी।


अस्पताल परिसर के ओल्ड बिल्डिंग एंट्री, लेबर रूम, बर्न केयर यूनिट, जेजीएमएच, सीसीयू और ओपीडी मेन गेट से पिक एंड ड्रॉप की सुविधा मिलेगी। मालूम हो कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से अस्पताल में वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है। इससे आम मरीज व उनके परिजनों को एक विभाग से दूसरे विभाग तक जाने में परेशानी होती है। नई सुविधा के शुरू होने से अस्पताल आने वाले लोगों को राहत मिलेगी।

Exit mobile version