
जमशेदपुर : गाराबासा स्थित बीएनआर मैदान बागबेड़ा में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी नवयुवक संघ के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। पूजा पंडाल को भव्य टोल प्लाजा के रूप में दर्शाया गया है। इस भव्य पंडाल को बंगाल के कलाकारों के द्वारा बनाया गया है। पूजा पंडाल का फीता कटते ही भक्तों का उत्साह देखने को मिला। माता रानी अपने सभी भक्तों का जीवन खुशियों और आनंद से भर दें, यही प्रार्थना की।
झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री अर्जुन मुंडा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह, समाजसेवी बीरेंद्र सिंह, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा, कमेटी के अध्यक्ष राकेश चौबे, लाइसेंसी धर्मेंद्र सिंह उर्फ निक्कू, पूर्वी बागबेड़ा की मुखिया मायावती टुडू जी, पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव, संजय सिंह, नीरज सिंह, अजीत सिंह, विष्णु ठाकुर, सचिन पांडे, राज सोनी, संजय गुप्ता, रवि यादव, गोविंदा यादव, दीपक यादव, अजय कुमार, तथा अन्य अतिथि गण और बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित थे।
