Site icon

सेल के चलते अपने दाम से कई गुना सस्ता मिल रहा बेहतरीन कैमरा एवं 5G तकनीक से लैस यह स्मार्टफ़ोन

n5230655381690620342904c206a3fd9fded9a77e4a878a660bb081147d595dd367c0ac3add62de1eeb4aed

अगर आप गेमिंग या फोटोग्राफी वाला स्मार्टफोन लेने की चाह में है तो आपको infinix Note 30 5G का स्मार्टफोन खरीदने को मिल रहा है, जिसका कैमरा 108MP का है। इस मोबाइल को फ्लिपकार्ट की सेल में लगाया गया है।

जिसे आप बैंक ऑफर और भी कई ऑफर्स के जरिए इसे सस्ते दाम में खरीद सकते है। चलिए, आपको इसके ऑफर्स के बारे में बताएं।

Infinix Note 30 5G Features

Infinix के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट में मौजूद है। इसके साथ ही यह 240Hz टच सैंपलिंग रेट में उपलब्ध है। इसके अलावा, प्रोसेसर के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6080 का चिपसेट दिया गया है। वहीं इसमें 8GB तक की RAM और 256GB का स्टोरेज मिलता है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह Android 13 के आधार पर काम करता है।

कैमरा क्वालिटी की बात करें तो यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में आता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है, इसके जरिए आप बेहतरीन फोटोज क्लिक कर सकते है। इसके साथ ही इसमें दो अन्य कैमरे भी मौजूद मिल रहे है। वहीं सेल्फी और वीडियो के लिए इस फोन में 16MP कैमरा दिया गया है।

पावर के लिए इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 45W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में है। सिक्योरिटी के लिए इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सिस्टम भी है।

Infinix Note 30 5G Price in India

इस हैंडसेट को आज दूसरी बार सेल में लगाया गया है। क्योंकि ये पिछले महीने ही लॉन्च हुआ था। जिसे फ्लिपकार्ट पर आज दोपहर 12 बजे सेल शुरू हो जाएगी। इस फोन को 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसकी खास बात ये है अगर आप इसकी खरीदारी के लिए Axis बैंक कार्ड का यूज करते हैं तो आपको 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। ये मोबाइल तीन कलर Interstellar Blue, Magic Black और Sunset Gold वेरिएंट में उपलब्ध हैं।

Exit mobile version