Site icon

विधायक सरयू राय की पहल से जेम्को में लगी सोलर लाइट, बस्ती वासियों ने कहा अंधेरे से मिलेगी निजात

IMG 20240806 WA0004

जमशेदपुर:- जेम्को गुरुद्वारा से मेन रोड मैं कई जगह लाइट नहीं थी और रात को रोड में आवागमन में बहुत सारी कठिनाइयां होती थी। जो आज मंगलवार को विधायक सरयू राय की पहल से आज बस्ती में सोलर लाइटे लगाई गई।

वही समाजसेवी करनदीप सिंह ने बताया की लोगों ने विधायक सरयू राय का आभार जताते हुए इस काम की बहुत सरहना एवं लोगों ने कहा की अब अंधेरे से निजात मिलेगी या धनी आबादी वाला क्षेत्र है यहां अंधेरा होने से मेन रोड में दुर्घटना होती रहती थी पर अब रोशनी होने से यह सब नहीं होगा।

लाइटे वैसी सड़कों और गलियों में लगाई गई जहां हमेशा डीवीसी की लाइन कट जाने से समस्या होती थी।

मौके पर करनदीप सिंह, रामकुमार, हरजीत सिंह, गोस्वामी, गुरचरण सिंह , गणेश, अनिल , दुर्गा , शुभम बरनवाल उपस्थित थे।

Exit mobile version